MI vs KXIP, IPL 2020 : KL Rahul की नजरें Mumbai के खिलाफ जीत पर, Chris Gayle पर निगाहें | वनइंडिया

2020-10-18 72

High-flying Mumbai Indians take on Kings XI Punjab in match number 36 of the Indian Premier League (IPL) 2020 season. Mumbai top the proceedings in IPL 2020 after collecting 12 points from eight games. On the other hand, KXIP are eighth and have registered just two victories. In the previous encounter between the two sides earlier this season, MI scripted a 48-run victory. Batting first, MI posted 191/4 in 20 overs after some brilliant batting at the death. MI were 124/4 in 16.1 overs when Rohit Sharma was dismissed.

मुंबई इंडियंस और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच सीजन का दूसरा मुकाबला खेला जाएगा. यानि सीजन में दूसरी बार ये टीम भिड़ेगी. आईपीएल का ये 36वां मुकाबला खेला जाएगा. दुबई में मैच है. और दिलचस्प मुकाबला होने वाला है. क्योंकि पंजाब की टीम फॉर्म में आ चुकी है. पिछले मैच में जिस तरह एकतरफा पंजाब ने आरसीबी को हराया. वो लाजवाब था. न सिर्फ केएल राहुल ने अर्धशतक बनाया. जबकि क्रिस गेल जोकि सीजन का पहला मैच खेल रहे थे. तीसरे नम्बर पर भी आकर उन्होंने पचासा लगा दिया. जिसमें पांच छक्के शामिल थे. केएल राहुल ने भी इतने ही छक्के मारे थे. इस मैच मेंआरसीबी 20 ओवर में छह विकेट पर 171 रन ही बना पाई और जवाब में पंजाब ने आठ विकेट से जीत दर्ज कर ली.

#IPL2020 #KXIPvsMI #KLRahul